TOC

This article is currently in the process of being translated into Hindi (~99% done).

Introduction to HTML:

What is HTML?

क्या है एचटीएमएल?

एच टी एम एल एक ऐसी प्रोग्रामिंग भाषा है जिसका अतिसरल वेबपेज के रचनाका वर्णन करने के लिए उपयोग किया जाता है | ऐच टी ऐम ऐल हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज का संक्षिप्त रूप है | जब एक वेब ब्राउज़र उदाहरणार्थ इंटरनेट एक्स्प्लोरर, फ्यरफ़ॉक्स या क्रोम एक वेबपेज को दर्शाता है, तो वह असल में एक एच टी एम एल दस्तावेज को पढ़ कर उसको दर्शाता है | ये दस्तावेज 10 पंक्तियोंसे लेकर कई हज़ार पंक्तियोंतक हो सकता है, जिससे ब्राउज़र को ज्यादा फरक नहीं पड़ता - वह बस आपके दस्तावेज को पढ़ता है |

और यह है एचटीएमएल का मुख्य उद्देश्य - एचटीएमएल दस्तावेज में लिखे आशय को वेब ब्रावज़र्स तक पहुँचाना । एचटीएमएल दस्तावेज में लिखे आशय को वेब ब्रावज़र्स तक पहुंचाने के अतिरिक्त, एचटीएमएल आपके लिखे आशय में सेमांटिक्स (तार्किक तथा अर्थपूर्ण जानकारी) डालते है - तात्पर्य ये है की वेब ब्रावज़र्स और सर्च इंजिनको पता चले की आपने किस प्रकार का आशय वेब पेज पर डाला है और कैसे उस आशय का प्रयोग किया जाना चाहिए ।

एचटीएमएल का मूल उद्देश्य आपके वेब पेज को अर्थपूर्ण बनाना है (कुछ का मानना है की एचटीएमएल आपके वेब पेज की दिखावट को प्रभावित करता है , किन्तु यह ज्यादातर मानाने की बात है और हम इसे बाद में देखेंगे |) जिससे ब्राउज़र उसे दिखा पाए |

और क्या है एचटीएमएल५?

तो साधारण एचटीएमएल और एचटीएमएल५ में क्या अंतर है? हम इस पुरे सत्र में इसी प्रश्न का उत्तर ढूंढने की कोशिश करेंगे किन्तु यहाँ एक महत्वपूर्ण बात यह है की आपने अबतक एचटीएमएल के बारे में जो भी सीखा है वह एचटीएमएल५ के लिए अभीभी लागु होता है - तो चिंता ना करे,आपको कुछ भी छोड़नेकी जरूरत नहीं है ।

एचटीएमएल५ में बहोतसे नए वैशिष्ट्य (संकल्पनाएँ) है और एक एक वैशिष्ट्यके बारे में हम आगे बढ़ते हुए देखेंगे । किन्तु वास्तव में, एचटीएमएल५ एचटीएमएलकी केवल पांचवी आवृत्ति नहीं है - एचटीएमएल५ मूलतः उन लोगोंके लिए बनाया गया था जो अधिकृत एचटीएमएल मानकोंका दायित्व नहीं रखते । एचटीएमएल५ की व्याप्ति जानना आसान नही है - असली समस्या तो ये है की बहोत से लोग जब एचटीएमएल५ संज्ञा का उपयोग करते है तो वह वास्तव में "एचटीएमएल५ और सम्बंधित मानक जैसे की सीएसएस३" का उल्लेख करते है ।

इस सत्रमें हम एचटीएमएल५ के मूल वैशिष्ट्य, कौन उनका उपयोग करते है तथा वह पुराने एचटीएमएल४ से किस प्रकार से भिन्न है इन मुद्दोंपर लक्ष केंद्रित करेंगे।

एचटीएमएल५ का उपयोग करते हुए आपको ये जानना जरुरी है की एचटीएमएल५के सारेही वैशिष्ट्य सारे ब्राउजर्सपर नहीं चलते - अलगअलग ब्राउजर्सके अलगअलग सिद्धांत है जिस वजहसे आपको कुछ बदलाव करने पड़ सकते है जिससे एचटीएमएल५के कुछ वैशिष्ट्य हर ब्राउजरपर सही तरहसे काम कर सके।

परंतु एक बात निश्चित है - एचटीएमएल५ भविष्य है कि किस प्रकार वेब पेजेस बनाये जायेंगे. अँपल और गूगलका पेहलेसेही बहोत सारे एचटीएमएल५ के वैशिष्ट्योन्को समर्थन है | द वर्ल्ड वाईड वेब कॉनसॉर्टीयमने एचटीएमएल५के समर्थनार्थ अपने xHTML के Next Generation का काम छोड दिया है | तो चलिये फिर शुरु करते है!


This article has been fully translated into the following languages: Is your preferred language not on the list? Click here to help us translate this article into your language!
adplus-dvertising